बहराइच। आल इन्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन की जानिब से आज 6 दिसम्बर के अवसर पर अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद की 26 वीं बरसी की याद मे शहर के आस्ताना हजरत सैयद इब्राहीम शहीद से एक जुलूस पार्टी के प्रदेश सचिव अलताफ अहमद के नेतृत्व मे शाही घन्टाघर पार्क तक निकाला गया। घन्टाघर पहुंचकर यह जुलूस सभा मे परिवर्तित हो गया। जिसे सम्बोधित करते हुए श्री अलताफ अहमद ने कहा कि 6 दिसम्बर 1992 को साजिश के तहत आर एस एस,विहिप,बजरंगदल व भाजपा नेताओं की मौजूदगी व उनके इशारे पर प्राचीन बाबरी मस्जिद को शहीद कर सँविधान की धज्जियां उड़ायी गयी। सै अकरम सईद ने कहा कि देश के मुसलमानों को सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि उसे न्याय मिलेगा और एक दिन अवश्य बाबरी मस्जिद का निर्माण होगा। राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को देते हुए मांग की गयी कि इसके दोषियों को सज़ा दी जाये और इस प्रकरण मे क्रीमनल प्रक्रिया के मामले मे अध्यादेश जारी किया जाये। इस प्रोग्राम मे अलताफ अहमद,मकीन मेकरानी,अकरम सईद,मिर्जा शमीम बेग,आदिल जमील खान,डा एस ए अलवी,शरीफ अहमद,मो सलीम,खलील अहमद,शफीक अहमद,शमसुददीन,अकरम शानू,शफी अहमद,मुमताज अली,मो हुसैन,फीरोज बागबान,नसीम उल्लाह,हुसैन मेकरानी,सैफ मेकरानी,तौहीद आलम व मती उल्ला अन्सारी आदि मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






