उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा के मामले में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के लोग दंगा भड़का रहे हैं जबकि वह शांति का प्रयास कर रहे हैं। अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर अक्सर विवादों में रहने वाले राजभर ने बलिया के रसड़ा में संवाददाताओं से बातचीत में ये गंभीर आरोप लगाए। बुलंदशहर हिंसा के बाद मुख्यमंत्री की उच्च अधिकारियों के साथ बैठक और शहीद पुलिस इंस्पेक्टर के परिजनों से मुलाकात को लेकर पूछे गये सवाल पर राजभर ने कहा, ‘उनके (योगी) लोग दंगा भड़का रहे हैं और हम शांति का प्रयास कर रहे हैं। ‘ उन्होंने बुलंदशहर कांड की एसआईटी जांच को लेकर भी सवाल खड़े किए। राजभर ने कहा कि एसआईटी क्या जांच करेगी, पता नहीं?
सरकार में रह कर सरकार का विरोध करने वाले दिव्यांग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बुलंदशहर की घटना को भाजपा और बजरंग दल की सोची समझी राजनीति बताया। साथ ही सरकार पर लोगों को मंदिर मस्जिद के नाम पर लड़ाने का आरोप लगाया। वह बुधवार को आजमगढ़ के चकअजीज गांव के लछिया बगीचे में सुभासपा की जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार मंदिर-मस्जिद में बांटकर लोगों को लड़ा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण बुलंदशहर की घटना है। कहा, मुसलमानों का सबसे बड़ा इज्तेमा होने वाला था। इसमें गरीब के बेटे और एक कोतवाल की मौत हो गई जो दुखद है। अब तक किसी नेता की मौत मंदिर बनाने के नाम पर हुए विवाद या बवाल में नहीं हुई। कहा, मंडल कमीशन को लागू हुए 28 साल हो गए पर अब तक सभी अति पिछड़ी, अति दलित जातियों को समान रूप से नौकरियों में भागीदारी नहीं मिली। राजनाथ सिंह ने पिछड़ी जातियों को तीन कैटेगरी में विभाजित किया था। हम न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं और समिति की रिपोर्ट भी आ गई है जिस पर हम दबाव बना रहे हैं कि समिति की रिपोर्ट लागू हो। देश में नौ लाख मंदिर काशी विश्वनाथ जैसे हैं जिसमें पुजारी कुछ विशेष जाति के लोग हैं। पिछड़ी जाति के लोगों को मंदिर में पुजारी के तौर पर रखा जाए जिससे सबको रोजगार भी मिलेगा। अयोध्या मुद्दा कोर्ट में विचाराधीन है तो उस पर राजनीति करने की क्या जरूरत है। राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि भगवान राम उनके आदर्श हैं। उनकी जन्मभूमि अयोध्या में उनके मंदिर का निर्माण अवश्य होना चाहिए। वह बुधवार को सोनभद्र के दुद्धी स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से जुड़ा मामला कोर्ट में है और जनवरी में इसकी सुनवाई होनी है। वह अल्लाह से दुआ करेंगे कि फैसले के तहत मंदिर का निर्माण हो। अध्यादेश के मसले पर उन्होंने किसी तरह की टिप्पणी से इंकार कर दिया। बुलंदशहर के ताजा घटनाक्रम को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस हादसे ने पुलिस विभाग के एक काबिल इंस्पेक्टर और एक नागरिक की जिंदगी छीन ली है। सीएम योगी ने इसके लिए एसआईटी जांच टीम गठित की है। जांच रिपोर्ट आते ही हकीकत सबके सामने होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






