बुलंदशहर हिंसा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवर देर रात 9 बजे अपने आवास पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अहम समीक्षा बैठक बुलाई है. जानकारी के अनुसार 5, कालीदास मार्ग पर होने वाली इस बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार के साथ डीजीपी ओपी सिंह और एडीजी लॉ एंड आॅर्डर आनंद कुमार मौजूद रहेंगे.माना जा रहा है कि कानून-व्यवस्था ना संभाल पाने वाले कई आईपीएस अफसरों पर गाज गिर सकती है. इनमें बुलंदशहर, सीतापुर, लखनऊ, इलाहाबाद और वाराणसी समेत कई जिलों के कप्तानों के नाम शामिल हैं.उधर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने कहा कि बुलंदशहर में अब हालात काबू में हैं. अभी तक इस मामले में 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 4 ही लोगों को हिरासत में लिया गया है.एडीजी ने बताया कि फिलहाल हालात काबू में हैं. उन्होंने कहा कि गोकशी और हिंसा के मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है. हमारी 6 टीमें अभी छापेमारी कर रही हैं. वीडियो फुटेज, चश्मदीदों के बयान पर ही कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है.एडीजी आनंद कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है. किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जो लोग गिरफ्तार हुए हैं उनमें चमन, देवेंद्र, आशीष चौहान, सतीश हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन का नाम सामने नहीं आया है. ये वो लोग हैं जो भीड़ में आगे थे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






