यूपी के सोनभद्र में एक बच्ची की खसरा का टीका लगने के बाद शुक्रवार की रात में मौत हो गई। बच्ची की 29 नवंबर को खसरा का टीका लगने के बाद ही हालत बिगड़ी थी। बच्ची के पिता ने पुलिस थाने में तहरीर दी है। अनपरा थाना क्षेत्र के मरदह गांव निवासी कविता (6) पुत्री बाबूराम को स्कूल में खसरा का टीका लगाया गया था। पिता बाबूराम ने बताया कि जब वह घर आई तो सिर में दर्द होने की बात कही। कुछ देर बाद भी आराम नहीं हुआ तो सोचा कि रात में आराम हो जाएगा लेकिन आराम नहीं हुआ। 30 नवंबर को भी आराम न होता देख उसे लेकर अस्पताल लेकर गए। वहां डाक्टरों ने रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बता दें कि केंद्र सरकार ने मीजल्स और रूबेला-कॉन्जेनिटल रूबेला सिंड्रोम बीमारियों को साल 2020 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश में ये टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। अभियान के तहत सभी स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और दुर्गम क्षेत्रों में निःशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






