बांग्लादेश से तस्कर सोने-चांदी या अन्य सामान गलत तरीके से लेकर समुद्री रास्ते से हावड़ा पहुंचते हैं। वहां से तस्करी कर सोना देश के कोने-कोने में पहुंचाया जा रहा है। यूपी के चंदौली में कस्टम विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन से सात किलो सोना के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर सोना हावड़ा से कानपुर आपूर्ति करने जा रहा था। टीम तस्कर और सोने को अपने साथ वाराणसी ले गई और आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं स्टेशन पर हुई इस पूरी कार्रवाई में जीआरपी और आरपीएफ को भनक तक नहीं लगी। कस्टम विभाग को गोपनीय सूचना मिली कि हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से सोने की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के बाद कस्टम विभाग की टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंची और ट्रेन के आने का इंतजार करने लगी। सुबह साढ़े नौ बजे अप 12307 जोधपुर एक्सप्रेस स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात पर पहुंची। ट्रेन के रुकते ही एसी कोच में पहुंच कर टीम ने तलाशी शुरू कर दी। एक यात्री के बैग से सोने की सात ईंट बरामद हुई। तस्करी के लिए कैरियर के रूप में काम करता है आरोपी
उसे ट्रेन से उतार कर कागजात की मांग की लेकिन वह कागजात नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने अपना नाम रजत कुमार निवासी हावड़ा बताया। कस्टम की टीम सोना और रजत को अपने साथ वाराणसी ले गए। असिस्टेंट आयुक्त वीके गुप्ता ने बताया कि रजत तस्करी के लिए कैरियर के रूप में काम करता है। कई बार वह सोना कानपुर पहुंचा चुका है। पूछताछ के बाद कारोबारी के बारे में पता चला है और उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






