यूपी में एक शिक्षक ने गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया। भदोही जिले के ऊंज क्षेत्र के एक पूर्व माध्यमिक स्कूल में गुरुवार की शाम कक्षा आठ की छात्रा के साथ स्कूल के एक अनुदेशक ने छेड़खानी की। शुक्रवार को छात्रा के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने अनुदेशक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अमित कुमार तिवारी पूर्व माध्यमिक स्कूल में अनुदेशक पद पर तैनात है। गुरुवार को स्कूल बंद होने के बाद उसने छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर छात्रा को स्कूल में रोक लिया। फिर छात्रा का बैग स्कूल में रखवा दिया। वह छात्रा को बैंक ले गया। वहां से लौटने के बाद उसने स्कूल के कमरे में बैग लेने के लिए भेजा। छात्रा जैसे ही कमरे में बस्ता लेने गई कि अनुदेशक ने अदंर से दरवाजा बंद कर उसने छात्रा के साथ छेड़खानी की। शोर मचाने पर अनुदेशक धीरे से खिसक लिया। छात्रा स्कूल बंद होने के बाद घर नहीं पहुंची तो परिवारों के लोगों की चिंता बढ़ गई। छात्रा ने शाम को घर जाकर अपने परिजनों को सबकुछ बताया। जानकारी होते ही परिवार वालों के होश उड़ गए। छात्रा के पिता ने थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि छात्रा को महिला कांस्टेबल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ में मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। अनुदेशक अमित कुमार तिवारी के खिलाफ छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अनुदेशक की तलाश जारी है वहीं गांव में लोगों में रोष है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






