अयोध्या में रविवार को दोपहर में बड़ा भक्तमाल की बगिया में विहिप की विराट धर्मसभा है। रामभक्तों का रेला रामनगरी पहुंचने लगा है। इसमें दो से 3 लाख से अधिक रामभक्तों के पहुंचने का अनुमान है। हाइवे पर वाहनों का रेला लगा हुआ है। पाबंदी के चलते धर्मसभा में जाने वाले जय श्रीराम का उद्घोष कर पैदल ही अयोध्या कूच कर रहे हैं। दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार सुबह राम लला के दर्शन कर वापस होटल लौट गए हैं। गौरतलब है कि शनिवार को राम मंदिर निर्माण की हुंकार भरने अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सियासत में 34 साल से साथ रहे भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर निशाना साधा। शनिवार को 6 मिनट के भाषण में उन्होंने केंद्र सरकार को ललकारा। कहा, चार साल से सो रहे कुंभकर्ण को जगाने आया हूं। अब नारा नहीं, मंदिर निर्माण की तारीख बताएं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मंदिर पर संसद में अध्यादेश लाए तो शिवसेना उनका साथ देगी। पहली बार अयोध्या आए उद्धव पत्नी व बेटे के साथ गौरी-गणेश की पूजा में शामिल हुए। लक्ष्मण किला पर आयोजित शिवसेना के संत समारोह और आशीर्वाद उत्सव में उद्धव ने कहा कि कुंभकर्ण रामायण काल में ही नहीं थे, आज भी हैं। रामायण के कुंभकर्ण तो 6 माह सोते और 6 महीने जागते थे। आज तो कुंभकर्ण चार साल से सोए हैं। मंदिर निर्माण के इंतजार में पीढ़ियां निकलती जा रही हैं। उद्धव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीना चौड़ा होने से काम नहीं चलता है। मंदिर निर्माण के लिए सीने में मर्द का दिल और हिम्मत होना चाहिए। उद्धव ने कहा- वादे पूरा करना ही हिन्दुत्व है। हिन्दू जो वादा करता है उसे पूरा करता है। मंदिर निर्माण को लेकर संघ व शिवसेना के बीच श्रेय को लेकर उठे सवाल पर कहा कि कोई मंदिर बना सकता है तो बनाए, हिंदू समाज मिलकर साथ देगा। यूपी में हमारे मित्र योगी की ताकतवर सरकार
उद्धव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना मित्र बताया। कहा कि यूपी में हमारे मित्र की ताकतवर सरकार है। अयोध्या में रविवार को होने वाली धर्मसभा के मद्देनजर गोरखपुर में अलर्ट जारी किया गया है। जिले से अयोध्या गए लोगों की वापसी पर विवाद की स्थित न होने पाए इसे देखते हुए रविवार और सोमवार को पुलिस विशेष सर्तकता बरतेगी। एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, भीड़ वाले इलाकों में पुलिस तैनात रहेगी। वहीं मिश्रित आबादी वाले इलाक ों में पुलिस पैनी नजर रखेगी। वहां हर प्वाइंट पर पीएसी, क्यूआरटी सहित थाना पुलिस तैनात रहेगी। एसएसपी ने बताया कि प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस की मौजूदगी होगी। सभी अफसरों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी सूचना आने पर उसे गंभीरता से लें और मौके पर पहुंचे। सरसंघचालक मोहन भागवत ने शनिवार को हरिद्वार में कहा कि केंद्र सरकार को मंदिर निर्माण के लिए जल्दी ही पहल करनी चाहिए। देश श्रीराम मंदिर का निर्माण चाहता है और यह कार्य जल्द किया जाना चाहिए। इस बारे में संतों ने जो भी कार्ययोजना बनाने की सोची है, उसमें आरएसएस साथ है और सभी मिलकर कार्य करेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आशीर्वाद सभा में आए शिवैनिकों से भरी एक ट्रेन शनिवार रात 11 बजे मुंबई रवाना कर दी गई। मुंबई से शिवसैनिकों से भरी दो ट्रेन अयोध्या आई है। विहिप व शिवसेना के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या हाईअलर्ट पर है। 10 एएसपी, 21 डीएसपी के अलावा 42 कंपनी पीएसी, पांच कंपनी आरएफ समेत एटीएस कमांडो की तैनाती से अयोध्या छावनी में तब्दील है। अधिग्रहीत परिसर में विराजमान रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि उद्धव ठाकरे रविवार को राममला का दर्शन करने आएंगे तो मैं उन्हें टाट-पट्टी में विराजमान रामलला की पीड़ा बताऊंगा। शिवसेना कहती है कि 17 मिनट में ढांचा ढहा दिया, पहले तो ढांचे की छत थी अब तो रामलला आसमान के नीचे हैं। क्या इस पीड़ा को देखकर उद्घव ठाकरे को नींद आएगी। मैं इस पर उनका जबाब जरूर लूंगा। मंदिर निर्माण को लेकर रामभक्तों के उग्र तेवर से मिश्रित इलाकों के लोगों को भय सता रहा है कि नब्ब के दशक की पुनरावृत्ति न हो। हालांकि शिवसैनिकों के अनुशासित व्यवहार से वे राहत में हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






