बहराइच 22 नवम्बर। जिला मजिस्टेªट के निर्देश पर जब्त किये गये खाद्यान्न 138 बोरी गेहूं, 25 बोरी चावल, 06 बोरी खण्डा चावल (प्रत्येक का औसतन वजन 60 किग्रा) एवं 01 कु. खुला चावल, जो वर्तमान में उचित दर विक्रेता मोअज्जम, ग्राम पंचायत बसन्तापुर (इमामगंज), ब्लाक शिवपुर, नानपारा की सुपुर्दगी में है, की नीलामी 05 दिसम्बर 2018 को अपरान्ह 01ः00 बजे से तहसील सभागार नानपारा में गठित समिति के समक्ष किया जायेगा। जब्त खाद्यान्न हेतु गठित समिति के सदस्य/संयोजक उप जिलाधिकारी नानपारा होंगे जबकि जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्यान्न विपणन अधिकारी, सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, नानपारा, तहसीलदार नानपारा व पूर्ति निरीक्षक शिवपुर सदस्य होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






