यूपी के कानपुर में बुधवार को बारावफात पर ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान दो समुदायों में संघर्ष हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि पथराव और मारपीट तक की नौबत आ गई। पुलिस से हालात काबू नहीं हो पाए तो पीएसी बुलानी पड़ी। कानपुर के जिलाधिकारी ने शांति बनाए रखने की अपील की है। दोनों पक्षों के 8 से ज्यादा लोग संघर्ष के दौरान घायल हुए हैं। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स समेत आलाधिकारी पहुंचे थे। पुलिस के साथ ही पीएसी की एक बटालियन भी पहुंच चुकी है। थाना कल्याणपुर के अतिसंवेदनशील रावतपुर इलाके की इस घटना से पूरे शहर में सनसनी है। कानपुर के रावतपुर में सैय्यद नगर इलाके में बारावफात जुलूस निकालने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। जिससे अचानक पथराव शुरु हो गया। हंगामा करने वाले लोगों द्वारा पथराव करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। नए रूट से जुलूस निकालने को लेकर बढ़ता विवाद सैयद नगर के खुशहाल ईश्वर मंदिर रोड गली पर धर्म विशेष द्वारा बिना अनुमति के रूट पर जुलूस निकाल रहे थे जिस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






