अमृतसर में हुए ग्रेनेड हमले के मामले में आतंकी जाकिर मूसा की तलाश में सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई हैं. इस बीच यूपी पुलिस को खुफिया एजेंसियों से एक अलर्ट मिला है, जिसमें आतंकी जाकिर मूसा के पश्चिम उत्तर प्रदेश में छिपे होने की आशंका व्यक्त की गई है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खास इनपुट नहीं मिला है. लेकिन चौकसी बरती जा रही है.जानकारी के अनुसार आतंकी जाकिर मूसा के पश्चिमी यूपी के किसी जिले में छिपे होने की आशंका है. यहां किसी बड़े आयोजन या मेले को मूसा अपना निशाना बना सकता है. चार दिन पहले ही पंजाब के अमृतसर में मूसा दिाा था. उधर अमृतसर हमले के बाद यूपी में पहले ही हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. पंजाब से लेकर यूपी मे तमाम जिलों में विशेष चौकसी बरती जा रही है.उधर इस केस में पंजाब पुलिस ने दो संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार सुबह से बठिंडा और अन्य जगहों पर चल रही छापेमारी और चेकिंग अभियान में दोनों संदिग्धों को लड़कों के पीजी से पकड़ा है. पंजाब पुलिस के मुताबिक दोनों के अमृतसर हैंड ग्रेनेड हमले से जुड़े होने की आशंका है. पंजाब पुलिस का कहना है कि दोनों ही पूछताछ में अपनी कोई पुख्ता पहचान नहीं बता पाए. फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






