फैजाबाद। थाना कैंट अंतर्गत कोटसराय स्थित एक पेट्रोल पंप पर बसपा नेता व साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष आलोक सिंह व उनके साथियों पर पेट्रोलपंप कर्मियों ने तेल भराने के बाद पैसा मांगने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मारपीट की घटना पेट्रोलपंप पर लगे सीसीटीवी में भी दर्ज हो गई है। घटना में एक पेट्रोल कर्मी घायल है। उसकी तहरीर पर पुलिस पीड़ित का मेडिकल करा केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। कोटसराय स्थित पेट्रोलपंप पर कार्य कर रहे कर्मी राजकरन निवासी खरगूपुर कंदैला थाना पूराकलंदर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि गुरुवार रात करीब 11:25 पर साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष आलोक सिंह निवासी भामापुर थाना पूराकलंदर अपने 5-6 साथियों के साथ पेट्रोलपंप पर आए और अपने एसयूवी में डीजल डलवाया। पैसा मांगने पर आलोक व उनके साथी उग्र हो गए और उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान उन्होंने लात घूसों से उनको जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। वो जब जान बचाने के लिए केबिन में घुसे तो आरोपियों ने केबिन में घुसकर जाति सूचक गालियां देते हुए पीटा और केबिन में रखे 22 हजार रुपये भी लूट ले गए। शोर मचने पर अन्य पेट्रोल कर्मियों व स्थानीय लोगों के आने पर वो सभी वहां से फरार हो गए। मामले में थाना कैंट प्रभारी आरके राणा ने बताया कि तहरीर मिल गई है। पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है, इसके बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज देखा गया है, इसमें आरोपी छात्रनेता समेत आधा दर्जन लोग मारपीट आदि करते दिख रहे हैं। इसके आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जाए
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






