यूपी में औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने बीती रात एक घर में घुसकर नकदी समेत 10 लाख के जेवरात पार कर दिए। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पीड़ित ने संबंधित थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। यह घटना औरैया जिले के ग्राम ताल्हेपुर की है। यहां चोरों ने बीती रात वहीद पुत्र रफीक खान के घर में जीने के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुस आए। चोरों ने तीन कमरों के ताले तोड़कर उसमें रखे बक्शों व अलमारी से नगदी समेत 10 लाख के जेवरात पार कर दिए। जानकारी के अनुसार बक्सों व अलमारी में रखे जेवरात पीड़ित गृहस्वामी की चार पुत्रियों व दो पुत्रवधू के थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






