गजाधरपुर (बहराइच) ईद के त्योहार को शांतिपूर्ण निपटाने के उद्देश्य से फखरपुर पुलिस टीम ने वजीरगंज चौराहे पर फ्लैग मार्च किया। ईद का त्योहार नजदीक है ऐसे में ग्रामीणों को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए फखरपुर थानाध्यक्ष कपिलदेव चौधरी की अगुवाई में आर आर एफ जवानों व पुलिस टीम ने वजीरगंज से गजाधारपुर चौराहे पर पैदल मार्च किया। लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए अपराधियों को अपराध न करने के प्रति सचेत किया। पुलिस टीम चौराहे से पैदल होते हुए वजीरगंज बाजार,कुंडसपारा चौराहा,गजाधरपुर फखरपुर व संवेदनशील गांवों का भ्रमण किया। इसके बाद पुलिस ने वजीरगंज ईदगाह पर लगने वाले ईद मेले व नवाज के अस्थलों का भृमण किया इस मौके आर आर एफ जवानों के साथ एसओ कपिलदेव चौधरी उपनिरिक्षक रामनरायन अरुण कुमार राकेस सिंह,रमेश चन्द्र, स्यामनरायन, शिपाही, तेजबहादुर, एपी मौर्या इन्द्रशन यादव प्रभात कुमार आफताब,इंद्राशन, अरविंद यादव,अनुराग पाठक,रविन्द्र यादव,सौरव सोलंकी,अतिउल्ला,महिला कनष्टबल रेनु बाला, गिरजा यादव,वन्दना सहित पूरी पुलिस फोर्स मौजूद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






