बहराइच 08 जून। अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं ‘सीसीसी’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2018-19 से आनलाइन कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एके गौतम ने बताया कि अधिकतम 35 वर्ष आयु के इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता रखने वाले बेरोजगार युवक/युवतियां ‘ओ’ लेवल एवं ‘सीसीसी’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु 15 जुलाई 2018 तक अपना आवेदन वेबसाइट बीएसीकेडब्लूएआरडीडब्लूईएलएफएआरई डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर दिये लिंक के माध्यम से जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र द्वारा स्वयं आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र दोनों समान्य रूप से 01 लाख वार्षिक आय सीमा वाले व्यक्तियों को ‘ओ’ लेवल/‘सीसीसी’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो तथा जनपद का मूल निवासी हो, आवेदन कर सकता है। उन्हांेने बताया कि 21 जून से 15 जुलाई 2018 के मध्य आवेदन किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। आनलाईन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति प्रिन्ट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/विवरणों (आय, जाति, अन्य शैक्षिक अभिलेख) को संलग्न करते हुए उसकी हार्ड कापी विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। उन्हांेने बताया अन्य सम्बन्धित जानकारी वेबसाईट पर उपलब्ध है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






