उत्तर प्रदेश की कैराना व नूरपुर सीट पर हो रहे चुनाव के दौरान ईवीएम में खराबी की खबरों पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की है। अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए उन्होंने मतदाताओं से इन खबरों के बावजूद भी मतदान केंद्र जाकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि उप चुनाव में जगह-जगह से ईवीएम मशीन के खराब होने की खबरें आ रही हैं, लेकिन फिर भी अपने मताधिकार के लिए जरूर जाएं और अपना कर्तव्य निभाएं।
हज़ारों EVM में ख़राबी की शिकायतें आ रही हैं. किसान, मज़दूर, महिलाएँ व नौजवान भरी धूप में अपनी बारी के इंतज़ार में भूखे-प्यासे खड़े हैं. ये तकनीकी ख़राबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता या फिर जनता को मताधिकार से वंचित करने की साज़िश. इस तरह से तो लोकतंत्र की बुनियाद ही हिल जायेगी.यही नहीं, अखिलेश ने चुनाव प्रक्रिया में आई इस बाधा पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि किसान, मज़दूर, महिलाएं व नौजवान भरी धूप में अपनी बारी के इंतज़ार में भूखे-प्यासे खड़े हैं। ये तकनीकी खराबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता या फिर जनता को मताधिकार से वंचित करने की साजिश? इस तरह से तो लोकतंत्र की बुनियाद ही हिल जाएगी। गौरतलब है कि सोमवार को कैराना लोकसभा व नूरपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है। इस दौरान कुछ पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीन में खराबी की खबरें आ रही हैं। इस मामले पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू का कहना है कि अत्यधिक गर्मी के चलते ईवीएम में तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इसे सरकार की साजिश करार दिया है। इस मामले को लेकर राजेंद्र चौधरी व चौधरी अजीत सिंह आज शाम तक चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे। शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से EVM-VVPAT मशीन के ख़राब होने की शिकायत तुरंत सुनी जाए.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






