जरवलरोड थाना क्षेत्र लखनऊ बहराइच मार्ग झुकिया मोड़ के निटक कानपुर से बहराइच जा रही लोहिया ग्रामीण सेवा डिपो पूपी 40 टी 5081 सुबह करीब 5 बजे चाय नास्ते के लिए एक ढाबे पर मुड़ने लगी तभी पीछे से बालू लदी आ रही ट्रक यूपी 78 सीटी 5409 ने रोडवेज बस में ठोकर मार दी। जोरदार ठोकर लगने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पास मौजूद यात्रियों ने बस के खिड़की का सीसा तोड़ कर बस के अंदर फसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला इस घटना में किसी भी यात्री के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना नही है। प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि बस चालक के अनुसार रोडवेज की बस में 12 सवारी बैठी थी सभी को हल्की चोटें आई है बस परिचालक ने सभी यात्रियों को दूसरी बस से बहराइच जिला चिकित्सालय पहुचाया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






