एक तरफ योगी सरकार एसआईटी के माध्यम से बीजेपी विधायकों की रंगदारी मांगे जाने के मामले की जांच कर रही है. एसटीएफ और एटीएस के साथ देश की सुरक्षा एजेंसियां इन धमकियों भरे मैसेज को भेजने वाले की तलाश कर रही हैं. शुरुआती जांच में दाऊद के गुर्गे का नाम सामने आ रहा है. इस बीच हरदोई से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने धमकियों से घबराए हुए हैं. उन्होंने रंगदारी के 10 लाख रुपए देने का इंतजाम शुरू कर दिया है.बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश इसके साथ ही अपनी ही सरकार पर बड़े आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में विधायकों के हजारों पत्र लंबित हैं. इन पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. धमकी के बाद मैं और मेरा पूरा परिवार दहशत में है. पुलिस मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा नहीं कर रही है. उन्होंने हरदोई के SP पर बदसलूकी का आरोप लगाया. कहा कि एसपी ने उनके साथ फोन पर अभद्रता की.विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी सरकार में विधायकों के काम नहीं करवा पा रहे हैं. संगठन के कुछ लोगों का सरकार पर दबाव चल रहा है. उन्होंने कहा कि जब विधायक की ही सुनवाई नहीं हो रही है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम जनता का क्या हाल होगा. यही नहीं डर के कारण विधायक ने अपने आवास पर असलहा धारी भी तैनात कर लिए हैं. उन्होंने हरदोई पुलिस पर सुरक्षा ना देने का आरोप लगाया.बता दें इससे पहले भी विधायक श्याम प्रकाश हरदोई के एसपी के खिलाफ असंतोष जारी जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि सरकार में अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. बीजेपी में आने से पहले श्याम प्रकाश बसपा और सपा में रह चुके हैं. हरदोई में वह बड़े मछली व्यापारी भी हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






