बहराइच लखनऊ हाईवे पर एफसीआई गोदाम के समीप मंगलवार की देर रात में तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से कार सवार कारोबारी की मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल चालक को जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने चालक की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। लाश को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। नगर कोतवाली के मीराखेलपुरा निवासी 48 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार अग्रवाल का कचेहरी रोड पर प्रतिष्ठान है। वह मंगलवार की देर रात लखनऊ से कार से वापस शहर आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार देहात कोतवाली के एफसीआई गोदाम के पास पहुंची। आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान अचानक विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में ठोकर मार दी। जिसके चलते वीरेन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही देहात कोतवाल आलोक राव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल चालक को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुऐ प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया। देहात कोतवाल आलोक राव ने बताया कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






