बहराइच 23 मई। जनपद की गंगा जमुनी परम्परा को कायम रखते हुये पूर्व त्यौहारों की भांति ईद-उल-फितर त्यौहार भी मिसाली भाई चारे के साथ मनाया जायेगा। केन्द्रीय होली समिति के अध्यक्ष दीपक सोनी ‘दाऊजी‘ ने कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पीस कमेटी की बैठक के दौरान इसकी शुरूआत संेवई भेंट कर की। उल्लेखनीय है कि होली त्यौहार के अवसर पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक के दौरान डा0 मोहम्मद आलम सरहदी द्वारा गुझिया भंेट की गयी थी उसी परम्परा का निर्वहन करते हुये दाऊजी द्वारा भी ईद सिंवई भेंट की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव नें कहा कि बहराइच जनपद अमन चैन के लिये सदैव से मशहूर रहा है। इस परम्परा को कायम रखते हुए आगामी अलविदा व ईद का त्यौहार भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। उन्हांेने बताया कि ईद-उल-फितर के त्यौहार के अवसर पर साफ-सफाई, बिजली-पानी आदि का बेहतर से बेहतर प्रबन्ध किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्र के ईदगाहों/मस्जिदों के आसपास व उनके आने जाने के मार्गों की सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर समुचित साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अधि0अधि0 नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों को भी निर्देश दिये गये कि अपने अपने निकायों में भी ईद गाहों/मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई, चूनाकारी, पानी आदि के पुख्ता प्रबन्ध करें। साथ ही त्यौहार के अवसर पर छुट्टा जानवरों के विचरण पर भी प्रभावी रोक लगायें। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिया कि फीडरवार समीक्षा कर त्यौहार के अवसर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें। इस सम्बन्ध में शासन स्तर पर मेरी तरफ से पत्र भिजवाना सुनिश्चित करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि फागिंग, एण्टी लारवा का छिड़काव आदि भी करा दें। सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक सम्पन्न होने पर सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया गया कि पूर्व त्यौहारों की भांति ईद के अवसर पर गुड पुलिसिंग की भी व्यवस्था की जायेगी। पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच हाजी रेहान खां ने कहा कि विगत त्यौहारों की भांति ईद के अवसर पर भी साफ-सफाई, चूनाकारी, बिजली पानी आदि के बेहतर प्रबन्ध किये जायेंगे।
पुलिस अधीक्षक सभा राज ने कहा कि त्यौहार के अवसर पर साफ-सफाई, बिजली, पानी, यातायात, गुड पुलिसिंग, विगत वर्ष से बेहतर व्यवस्था हो, यही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आप सभी समाज के जिम्मेदार व्यक्ति हैं, आप पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। विगत वर्षों में जनपद में सभी त्यौहार शान्तिपूर्णढंग से सम्पन्न हुआ है। इससे प्रतीत होता है कि समाज के जिम्मेदार लोगों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। इस परम्परा को कायम रखते हुये अलविदा व ईद-उल-फितर त्यौहार पर भी विगत त्यौहारों की भांति आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायेें। ईद-उल-फितर के अवसर पर पूर्व त्यौहारों से बेहतर से बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था की जायेगी। सभी ईदगाहों एवं मस्जिदों में जहां अलविदा व ईद की नमाज होगी वहां पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था की जायेगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, ईओ नगर पालिका पवन कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खां, रूमी मियां, ईमाम ईदगाह के मौलाना वली उल्लाह, डा0 मोहम्मद आलम सरहदी, दीपक सोनी ‘दाऊजी’, निशा शर्मा, हनुमान प्रसाद शर्मा व अन्य गणमान्यजनों द्वारा अलविदा व ईद के अवसर पर समुचित साफ-सफाई, विद्युत, जल आपूर्ति, प्रकाश, फागिंग आदि का पुख्ता प्रबन्ध किये जाने का सुझाव दिया गया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्टेªट प्रभाष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उपजिलाधिकारी सदर जुबैर बेग, सीओ सिटी सिद्धार्थ तोमर, सीओ नानपारा विजय प्रकाश सिंह, चेयरमैन रिसिया महमूद, सुमित कुमार खन्ना, महमूद खां, प्रदीप जायसवाल, लड्डन नेता, भाजपा के सीता राम पाण्डेय, सैयद कल्बे अब्बास एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






