बहराइच 20 मई। शनिवार को देर शाम कलेक्टेªट सभागार मंे आयोजित प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने काॅमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) के जिला प्रबन्धक को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान अब तक डिजिटल साक्षर किये गये लोगों का विवरण उपलब्ध करायें ताकि प्रशिक्षण प्राप्त किये गये लोगों का उप जिलाधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराया जा सके। बैठक के दौरान सीएससी के जिला प्रबन्धक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सीएससी के माध्यम से 14 से 60 वर्ष की आयु के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को डिजिटल रूप से साक्षर किया जायेगा ताकि वह परिवार के अन्य सदस्यों को डिजिटल रूप से साक्षर कर सके। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 136 सीएससी सेन्टर खोले गये हैं जिसके माध्यम से अब तक 7736 लोगों को डिजिटली साक्षर किया गया है जिसमें तहसील सदर में 1513, कैसरगंज 1830, महसी 329 तथा नानपारा में 4064 लोगों को साक्षर किया गया है। इस अवसर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार यादव, सीएमओ डा. एके पाण्डेय, डीएफओ बहराइच आरपी सिंह, नवागंतुक उप जिलाधिकारी सदर जुबैर बेग, नानपारा सिद्धार्थ यादव, कैसरगंज पंकज कुमार, पयागपुर डा. संतोष उपाध्याय, मिहींपुरवा (मोतीपुर) कुवंर वीरेन्द्र मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






