फखरपुर, बहराइच, फखरपुर के इलाहाबाद बैंक में बैंक प्रबंधक पर किसान ने लगाया क्रेडिट कार्ड 25 हजार घूस लेने का आरोप। किसान सूचना उच्च अधिकारियों के साथ स्थानीय थाने में भी दी है। प्रकरण को लेकर फखरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत माधवपुर निवासी संतराम यादव पुत्र भगवानदीन यादव इलाहाबाद बैंक मैं किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था प्रबंधक ने 2 लाख 55 हजार के क्रेडिट कार्ड पास किया था। किसान ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि। 10 मई को किसान जब बैंक को गया तो प्रबंधक ने खुद अपने हाथों से बाउचर भरकर ₹30 हजार की निकासी की। उसके बाद किसान को ₹5 हजार देकर ₹25 हजार खुद ले लिए किसान के पूछने पर उन्होंने क्रेडिट कार्ड के 10% के हिसाब से ₹25 हजार लिया है। किसान ने इसकी सूचना तत्काल एसडीएम कैसरगंज व जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव व बैंक प्रबंधक के उच्च अधिकारियों को सूचना दी लेकिन किसान को प्रबंधक द्वारा पैसे वापस नहीं किया गया। प्रकरण को प्रार्थना पत्र फखरपुर पुलिस को भी दी। पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई। एसओ कपिल देव चौधरी ने बताया की 10 तारीख के समय अनुसार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मांगा गया है। जिससे प्रकरण की असलियत जानकारी मिल सके। बैंक में दलाल सक्रिय
फखरपुर के इलाहाबाद बैंक में स्थानीय दलाल सक्रिय हैं किसान क्रेडिट कार्ड या किसी प्रकार का लोन करवाने के आने वाले लोगों से प्रबंधक के इशारे पर दलाल 10 से 20% रिश्वत के नाम पर वसूली कर लेते हैं
दलालों के घर पर ही रूकता है भ्रष्टाचारी मैनेजर
फखरपुर के इलाहाबाद बैंक के दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि भ्रष्टाचारी मैनेजर दलालों के घर ही रहता है यहीं से दलाल किसानों व लोगों से संपर्क कर 10 से 20% तक फाइल पास करने का रिश्वत लेता
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






