बहराइच। वर्तमान में चल रहे रमजान माह को देखते हुए पुलिस भी सतर्कता बरत रही है। चौक चैराहों व भीड़भाड़ इलाकों में पैदल गश्त व संदिग्धों की जांच पड़ताल जारी है। वृहस्पतिवार सायं कई थानों की पुलिस द्वारा चौक, चैराहों पर पैदल गश्त कर आम लोगों में सुरक्षा भावना का बोध कराया। कोतवाली देहात प्रभारी आलोक राव ने चौकी प्रभारी रायपुर राजा व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पानी टंकी चौराहा, अस्पताल चौराहा सहित अन्य मार्गों पर पैदल गश्त किया व संदिग्धों को देखकर पूंछतांछ कर जांच पड़ताल की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वर्तमान में रमजान माह के चलते सतर्कता बरती जा रही है। आगे भी विशेष एहतियात बरता जायेगा ताकि कही किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा न हो। वहीं थाना रानीपुर प्रभारी शशिभूषण पाण्डेय अन्य हमराही सिपाहियों के साथ चाकूजोत, रमवापुर व अन्य जगहों पर पैदल गश्त अभियान चलाया व जांच पड़ताल की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






