सपा के वरिष्ठ नेता और इटावा जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को औरैया में कहा कि अब परिवार में किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं है। सब कुछ सही चल रहा है। पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसका निर्वहन करेंगे। औरैया में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने एक होटल में मीडिया से बातचीत कहा कि राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने की उन्हें अखबारों से जानकारी मिली है। अब तक उनके पास पार्टी की ओर से अधिकृत पत्र नहीं आया है। कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वह निर्वहन करेंगे। परिवार में अब किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






