मिहीपुरवा/बहराइच – बलहा विधान सभा अन्तर्गत मिहीपुरवा विकास खण्ड के सीमावर्ती ग्राम मेढकिहा मे क्षेत्रीय लोगो व बलहा विधायक के प्रयास से नौ दिवसिय सतचन्डी महायग्य का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय जनता की माग व भावनाओं को देखते हुए यज्ञशाला परिसर के पास ही जगन्नाथी देव स्थान ते खाली पड़े भूमि पर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एव बलहा विधायक अक्षयवरलाल गौंड ने भूमिपूजन कर हनुमान मंदिर की आधारशिला रखते हुए क्षेत्रीय लोगो के सहयोग से अपने स्तर पर प्रयास कर भव्य मंदिर निर्माण की बात कही। मन्दिर निर्माण के लिये भूमि पुजन के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए बलहा विधायक ने कहा कि”यह बाढग्रस्त क्षेत्र हैं यहाँ हर वर्ष बरसात के दौरान नेपाल पानी के कारण बाढ जैसी दैवीय आपदा आने भारी तबाही होती हैं। लोग संकट से घिर जाते हैं। दैवीय आपदा से रक्षा व आपदा से निपटने के लिये आत्मबल प्रदान करने वाले अराध्य देव संकटमोचन हनुमान जी के मंदिर की स्थापना हेतु भुमिपूजन किया गया है। जो इस क्षेत्र का भव्य मंदिर होगा। जिसमे हनुमान जी के साथ साथ श्री रामजानकी जी भी मूर्ती स्थापित करायी जायेगी। इस अवसर पर वरिष्ट भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह, मिहीपुरवा मण्डल अध्यक्ष वीरचंद वर्मा, रामविलास गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, मीडिया प्रभारी रोहित शुक्ला, युवा भाजपा नेता संजीव गौंड, रामसरोज पाठक, इतवारी प्रधान, पप्पू सिंह, रोहित गुप्ता, बाबादीन, कैलाश यादव सहित सैकडो पार्टी कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






