बहराइच 12 मई। मौसम विभाग द्वारा 13 एवं 14 मई को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में ओलावृष्टि, आंधी, तूफान एवं आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इस सम्बन्ध में राहत आयुक्त, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता व समस्त अधि.अभि. विद्युत, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में पर्याप्त पर्यवेक्षण कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने सचेत किया कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवही व विलम्ब क्षम्य नहीं होगा।
जिलाधिकारी ने आमजन से भी अपील की है कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनज़र पूरी सावधानी बरतें ताकि किसी आपदा के समय जानी एवं माली नुकसान की संभावना कम से कम रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






