बीएसपी के पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस प्रशासन और शासन को खुला चैलेंज दिया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने रासुका की कार्रवाई की और फर्जी मुकदमे लगाए हैं उन सभी से हिसाब लूंगा. साथ ही आरोप भी लगाया कि जेल में उसे जान से मारने की योजना है. योगेश वर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के दबाव में मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए गए. इस दौरान काफी पुलिस बल तथा कई पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे.बता दें कि दो अप्रैल को मेरठ में दलित आंदोलन के दौरान हिंसा हुई थी. एक युवक की मौत भी हुई थी. घटना के बाद आगजनी से लेकर तोड़फोड़ और गोलीबारी की गई. इस सबके बीच डीएम और एसएसपी के आदेश पर बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा को हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बीते 8 मई की देर रात योगेश वर्मा पर रासुका की कार्रवाई की कार्रवाई की गई थी.इसी मामले में बीएसपी के पूर्व विधायक योगेश वर्मा की एसीजेएम-10 की कोर्ट में पेशी हुई थी. इस दौरान योगेश के साथ पेशी पर सुनील जाटव, भोपाल सिंह चांदना, दिनेश काजीपुरिया भी आए थे. इसके बावजूद पूर्व विधायक ने शासन-प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा, आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा को कोई रोक नहीं पाएगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






