वाराणसी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी नेता प्रभु सहनी की कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वाराणसी में प्रभु साहनी मल्लाहों के बड़े नेता माने जाते थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.घटना चौक थाना क्षेत्र के सिंधिया घाट की है. प्रभु साहनी को गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. आनन-फानन में लोगों ने प्रभु साहनी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश में जुट गई. वहीं, हत्या के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.दरअसल, प्रभु साहनी हर शुक्रवार को संकठा मंदिर दर्शन करने जाते थे. रोज की तरह आज भी संकठा मंदिर से दर्शन करने के बाद वे सिंधिया घाट पहुंचे. जहां पहले से ही घात लगाकर बैठे दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से प्रभु सहनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से 9 एमएम का एक खोखा बरामद किया है. परिवार के मुताबिक, नाव को लेकर पुरानी रंजिश बताई जा रही है. कुछ दिन पहले भी झगड़ा हुआ था.प्रभु सहानी ने पिछले साल हुए नगर निगम चुनाव में बंगालीटोला वार्ड से सपा का पार्षद प्रत्याशी था. वह सपा महानगर कार्यकारिणी सदस्य बताया जा रहा है.बता दें, अभी पिछले दिनों इलाहाबाद के फूलपुर में बीजेपी पार्षद पवन केसरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






