नानपारा -बहराइच/ राशिद अली आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा कहने को जिला बहराइच की एक मात्र आदर्श नगर पालिका है यहाँ मुख्य मार्गों पर आप निकलो गे तो बहुत सफाई व्यवस्था ठीक दिखेगी सफाई कर्मी जगह जगह झाड़ू लिए सफाई करते दिखाई देंगे सुबह शाम 2 टाइम मुख्य मार्गों पर सफाई होती है मगर इसके उलट आप नगर के 25 वार्डों में से किसी वार्ड में घुसिये तो कूड़े के ढेर बजबजाती नालियों से स्वागत होगा नगर पालिका परिषद के समय अध्यक्ष पद के लगभग 1 दर्जन प्रत्यासी अपना भाग्य आजमा रहे थे उसी में एक थे सपा प्रत्यासी 2 बार अध्यक्ष रह चुके उनको पूरा विस्वाश था कि जनता फिर एक मौका देगी मगर इतिहास ने खुद को दोहराया यहाँ जो भी 2 बार नगर पालिका अध्यक्ष हुवा है तीसरी बार नही हो पाया है सपा प्रत्यासी एक मझे हुवे नेता थे राजनीति के सारे हतकंडे उन्हें मालूम थे मगर यहाँ पर समीकरण तब बदला जब पूर्व विधायक नानपारा वारिस अली कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल मोईद के पछ में खुल कर सड़क पर निकल पड़े साथ ही सपा में अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे थे वरिष्ठ नेता मुन्ना मारिया,मुन्ना रैनी,सपा के जिला उपाध्यक्ष रहे शौकत अली फ़ैज़ी भी कांग्रेस के प्रत्यासी के साथ हो गये तो यहाँ का चुनाव सपा और कांग्रेस के बीच हो गया बसपा से सपा में आये सपा प्रत्यासी अब्दुल वहीद पार्टी कार्यकर्ताओ और नेताओं से दूरी बनाकर रहे जिसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में देखना पड़ा चुनाव के समय मौजूदा अध्यक्ष अब्दुल मोईद राजू अपनी हर सभा मे यह वादा करते रहे कि अगर चुनाव जीते तो हाउस टैक्स, पानी टैक्स,हाफ कर देंगे नानपारा को अतिक्रमण मुक्त कर देंगे जाम की समस्या से जनता को निजात दिलायेंगे सफाई पानी की समस्या से निजात दिलायेंगे डोर टू डोर कूड़ा उठाने के अभियान को तेजी पकड़ाएंगे मगर चुनाव जीतते ही सारे वादे चुनावी हो गये जनता का पानी टैक्स,हाउस टैक्स तो हाफ हुआ नही एक नया टैक्स लगा दिया गया कि जो डोर टू डोर कूड़ा निषुल्क उठाया जाता था उस पर टैक्स लागू कर दिया गया नगर के वार्डों की सफाई व्यवस्था बहुत ही दयनीय हालात में है नालियां पटी पड़ी है नाली पर रक्खे सारे पत्थर टूट फुट चुके है अब तो यह देखने को मिलता है कि कई कई दिन बीत जाते है डोर टू डोर कूड़ा उठाने कोई नही आता सफाई कर्मी सफाई के लिए हफ़्तों नही आते अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब ठेला खोमचा वालों पर कार्यवाही होइ है पूंजीपतियों पर कोई अतिक्रमण के सम्बंद में कार्यवाही नही की गई है मुख्य मार्ग और इमामगंज रोड बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाया गया है मगर स्टेसन रोड जहाँ पूंजीपति रहते है सबसे अधिक अतिक्रमण उसी रोड पर है मगर उस रोड पर अतिक्रमण नही हटाया गया अतिक्रमण के नाम पर जो गरीबों की रोजी का साधन थी गुमटी, खोमचा, ठेला वगैरा उनको जे सी बी द्वारा तोड़ फोड़ दिया गया है अब यह गरीब लोग अपना परिवार किस तरह चलायेंगे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






