Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, May 11, 2025 5:43:27 AM

वीडियो देखें

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सम्मानित किये गये जनपद के 12 ग्राम प्रधान

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सम्मानित किये गये जनपद के 12 ग्राम प्रधान

बहराइच 24 अप्रैल। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय गोष्ठी के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह पुरूष ग्राम प्रधानों तथा विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा ने महिला ग्राम प्रधानों को शाल भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने विधायक नानपारा व अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ब्लाक चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम प्रधान कल्पीपारा फुलमता देवी व ग्राम प्रधान अलिया बुलबुल मोहम्मद उस्मान, ब्लाक तेजवापुर अन्तर्गत ग्राम प्रधान आदिलपुर मोहम्मद उमर, फखरपुर अन्तर्गत ग्राम प्रधान घासीपुर श्रीमती राज़िया बेगम, बलहा अन्तर्गत ग्राम प्रधान राजपुरकलां श्रीमती मीना सिंह, जरवल अन्तर्गत ग्राम प्रधान दूसरापार गुरूनरायन श्रीवास्तव, मिहींपुरवा अन्तर्गत ग्राम प्रधान मधवापुर राजेश कुमार सैनी, रिसिया अन्तर्गत ग्राम प्रधान मलुवा भकुरहा श्रीमती निर्मला सिंह, नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम प्रधान भगवानपुर करिंगा कालिका प्रसाद वर्मा, कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम प्रधान भकला श्याम सिंह वर्मा, विशेश्वरगंज अन्तर्गत ग्राम प्रधान पूरे शिवसहाय बैजनाथ तथा चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम प्रधान गोदनी बसाही रामावती को सम्मानित किया गया। . गोष्ठी को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने कहा कि सभी सरकारी व गैर सरकारी एजेन्सियों के साथ आमजन के सहयोग से ही स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाया जा सकता है। श्री सिंह ने कहा कि शौचालय निर्माण से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि लाभार्थी द्वारा उसका नियमित उपयोग किया जाये, और यह कार्य जनजागरूकता से ही संभव है। उन्होंने इस अभियान से जुड़ी सभी एजेन्सियों का आहवान्ह किया मिशन की सफलता के लिए पूरे तालमेल के साथ सार्थक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी आवासहीनों को पक्का आवास उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है। वहीं 04 करोड़ महिलाओं को निःशुल्क बिजली कनेक्शन के साथ साथ 08 करोड़ महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा। यह कार्यक्रम भी स्वच्छता कार्यक्रम का ही अंग है। श्री सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी से अपेक्षा की कि ओडीएफ ग्रामों का सत्यापन करा लें। उन्होंने जिले के अधिकारियों को आहवान्ह किया बाबा साहब डा. भीमराव राम आम्बेडकर तथा पं. दीन दयाल उपाध्याय के सपनों के अनुसार समाज के दबे, कुचले, असहाय लोगों को उनका हक दिला करके ग्राम स्वराज के सपने को साकार करें। इस कार्य में उन्हें जनप्रतिनिधियों की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा ने लोगों से अपील की कि अपने घरों में शौचालयों का निर्माण कराये और नियमित रूप उन्हें उपयोग में भी लायें। सांसद बहराइच के प्रतिनिधि हरीश चन्द्र गुप्ता, राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि जय प्रकाश शर्मा, जिला महामन्त्री जितेन्द्र त्रिपाठी व अन्य मण्डलीय पदाधिकारियों ने स्वच्छ भारत मिशन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी के सहयोग से स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सकेगा। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण दिवस के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना होगा कि हम सम्पूर्ण भारत में संचालित हो रहे स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनायेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि गोष्ठी के दौरान प्राप्त हुए दिशा निर्देशों एवं सुझावों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व
गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संजय मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी राम किशन, डीसी मनरेगा वीरेन्द्र सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम, जिला कृषि रक्षा अधिकारी आर.डी. वर्मा, पीआरडी से बद्रीनाथ व अन्य अधिकारी, भाजपा के मण्डलीय पदाधिकारी, ग्राम प्रधानगण व उनके प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *