उत्तर प्रदेश में देवी पाटन मंडल के गोण्डा, बलरामपुर और बहराइच समेत तीन जिलों में पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत संचालित रेलवे स्टेशनों का अगले जून माह तक कायाकल्प होगा l ये जानकारी आज यहाँ मीडिया को देते हुये क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गोण्डा -लखनऊ रेल प्रखंड पर प्रतिदिन सौ से अधिक पैसेंजर, मेल ट्रेनें गुजरती है l लेकिन प्लेटफार्म की संख्या कम होने और पुराने प्लेटफार्मों के सुदृढ़ न होने से ट्रेनें प्रायः पूर्व के स्टेशनों पर रोकनी पड़ रही है इसके कारण रेलगाड़ियाँ अक्सर समय से देरी से रहती है l उन्होंने बताया कि बहुप्रतीक्षित मेमू रेलगाड़ी का संचालन जून मास तक प्लेटफार्म निर्मित होते ही शुरू कर दिया जायेगा l इसके लिये गोण्डा आदर्श रेलवे स्टेशन पर चार प्लेटफार्मों का मरम्मत कार्य व निर्माण चल रहा है l इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन गोण्डा बहराइच रेललाइन अमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण होते ही जून माह तक मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के पश्चात इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जायेगा l उन्होंने बताया कि स्वच्छता के मद्देनजर लगभग सभी श्रेणियों की रेलगाड़ियों की बोगियों में खुले शौचालय के बजाय हाईटेक बनाकर बायो टॉयलेट में तब्दील किया जा रहा है l इसके साथ महिला सुरक्षा व यात्रियों संग अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिये सीसीटीवी कैमरों को बोगियों में लगाया जा रहा है l रेलवे यात्रियों को शुद्ध शीतल पेय उपलब्ध कराने के लिये वाटर फिल्टर मशीनों को ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर लगा रहा है l उन्होंने कहा कि गोण्डा -इलाहाबाद पर चल रही सरयू साकेत एक्सप्रेस को गोण्डा तक शीघ्र संचालित किया जायेगा l इसके लिये रेलवे बोर्ड ने अधिकारियों को डायवर्जन लाइन बिछाने के लिये निर्देशित किया है l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






