जरवल कस्बा में साइकिल से आ रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने आशंका जताई है कि हत्या कर लाश झाड़ी में फेकी गई है। थाना कैसरगंज के ग्राम कोठारी निवासी लगभग 45 वर्षीय मुरारी पुत्र कल्लू गुरुवार को सुबह करीब 6 बजे साइकिल से जरवल कस्बा आ रहे थे। लखनऊ-बहराइच मार्ग जरवल कटी पुल गैस गोदाम के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जोरदार ठोकर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कैसरगंज पुलिस ने युवक का शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






