बहराइच 19 अप्रैल। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर बहराइच द्वारा की गयी जाॅच में पाया गया कि जिला चिकित्सालय बहराइच में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत डा. आर.के. वर्मा द्वारा अपने निजी निवास पर एक्स-रे मशीन, रिसेपशन काउन्टर, मरीज़ों का भर्ती किया जाना आदि उनके द्वारा प्राइवेट पै्रक्टिस किये जाने की पुष्टि करते हैं। इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन को डा. आर.के. वर्मा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की संस्तुति की गयी है। उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता की ओर से जिला चिकित्सालय, बहराइच में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आर.के. वर्मा द्वारा प्राईवेट प्रैक्टिस किये जाने के सम्बन्ध में की गयी शिकायत के साथ साक्ष्य के रूप में सीडी भी उपलब्ध करायी गयी थी। इस सम्बन्ध में प्राप्त हुई शिकायत/सीडी की जाॅच के लिए जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को जाॅच अधिकारी नामित किया गया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






