बहराइच 18 अप्रैल। कैसरगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने ग्राम परसेण्डी का भ्रमण कर ग्राम के मजरा लोधनपुरवा के प्राथमिक विद्यालय में चैपाल आयोजित कर स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं, खाद सुरक्षा अधिनियम, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, सोलर लाइट, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, खाद बीज की उपलब्धता, पशु टीकाकरण, वरासत एवं भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना सहित अन्य योजनाओं का ग्राम के लोगों के समक्ष सत्यापन किया। चैपाल के दौरान जिलाधिकारी ने पांच गर्भवती महिलाओं शशि, सुनीता, सोनी, हसरत जहां व जाफरून की गोद भराई तथा सचिन व विनय कुमार का अन्न प्राशन कराया। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बैग, कलम, पुस्तक आदि का भी वितरण किया। चैपाल को सम्बोधित करती हुई जिलाधिकारी श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि बेटे व बेटी में भेदभाव किये बिना बेटी को पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ने का अवसर दें। बेटियों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। वे भी प्रतिभा के बल पर अच्छे मुकाम हासिल कर सकती हैं। उन्होंने मौजूद लोगों का आहवान करते हुए कहा कि यह सोच बदलने की आवश्यकता है कि लड़कियों को सहारे की आवश्यकता होती है। लड़कियां बिना सहारे के भी पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकती हैं। श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि आप सभी लोग यह प्रण करें कि लड़के व लड़कियों में कोई भेदभाव नहीं करेंगे। उन्हें भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने गांव में सभी लोग शौचालय बनवाकर उसका नियमित प्रयोग करें और गांव को खुले में शौच से मुक्त कराते हुए गांव को स्वच्छ, साफ सुथरा और हरा भरा बनायें। इससे ग्राम के लोग स्वस्थ रहेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी स्वच्छता पर विशेष बल दिया जा रहा है जिसका परिणाम है कि कई प्रदेश व जनपद ओडीएफ हो गये हैं। चैपाल में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति के सत्यापन के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत को निर्देश दिया कि रोस्टर के अनुसार निर्धारित अवधि तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं यदि स्थानीय स्तर पर कोई फाल्ट हो तेा उसका पहले से ही ठीक करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने मनरेगा योजना के सत्यापन के दौरान खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये कार्यो का सत्यापन कर फोटो के साथ आख्या उपलब्ध कराएं। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के सत्यापन के दौरान पाया कि ग्राम में उजाला स्वयं सहायता समूह गठित है जिसकी एक वर्ष में मात्र एक बैठक हुई है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को समूह का नियमित बैठक कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने राम नरायन, रमजान, सकीना, श्यामावती, सुनैना देवी, मजीबुन्निशा, ओम प्रकाश, जिया लाल बाउर, श्यामकली, राधा देवी सहित अन्य विधवा, वृद्ध व दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का सत्यापन किया। स्वास्थ्य सेवाओं के सत्यापन के दौरान पाया गया कि ग्राम के ज्यादातर प्रसव निजी अस्पतालों में हुए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को निर्देश दिया कि ग्राम की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाते हुए शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराया जाय। चैपाल के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम एनएचएम डा. आरबी यादव, डीएसओ राकेश कुमार, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने विभागीय योजनाआंे की जानकारी प्रदान की गयी। चैपाल के दौरान प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती बन्दना, स्वागत गीत व बेटी गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम चन्द्र, उप अधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार, सीओ कैसरगंज दिनेश कुमार शर्मा, सीएमओ डा. एके पाण्डेय, डीडीओ ओपी आर्य, पीडी डीआरडीए अभिमन्यु सिंह, डीसीओ राम किशन, खण्ड विकास अधिकारी विजय शंकर व अन्य अधिकारी, ग्राम प्रधान रियाज अहमद सहित भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। चैपाल के दौरान कृषि, पशुपालन व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्टाल भी लगाये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






