बहराइच- जनपद के बलहा ब्लॉक के ग्राम सभा इमलिया लगभग 3 दर्जन ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी बलहा सोभा राम मिश्रा को पार्थना पत्र देकर आवास व सौचालय में बरती गई अनियमियता प्रधान और सचिव दुवारा आवास और शौचालय चयन में की गई अवैध धन उगाही की जांच कराने हेतु मांग की है ग्राम सभा निवासी फुलवा, रामा देवी,इस्लामन, माजिदा,आरिफ खान,मोईद खान,बछराज, कमला चौहान, हेमा रानी,रामसूरत, संगीता, राजितराम, इलाइची देवी,पिंकी, रूप रानी,सुनीता,मीना, मुन्ना राम,पिंका, रामू, सुमन,शेर अली,अकबर अली,कालीमुन, नजमा, आदि ने पार्थना पत्र में अवगत कराया है कि ग्राम प्रधान रमेश यादव,सचिव प्रीति सुक्ला,ने प्रधानमंत्री आवास और शौचालय चयन में अनियमियता बरती है इन लोगों ने उन्ही को आवास दिए है जिन लोगों ने इनलोगों को 10 से लेकर 25 हज़ार तक दिए है शौचालय में 3 से लेकर 5 हज़ार रुपये तक वसूले गये है एक ग्रामीण राजित राम ने बताया आवास के नाम पर प्रधान 4 हज़ार घाटियां किस्म की ईंट 6 हज़ार रुपये नगद दिया और दूसरी बार मे सिर्फ 60 हज़ार उसके बाद एक भी पैसा नही दिया गया एक ग्रामीण महिला कमला ने बताया कि आदमी है नही घर मे कोई कमाने वाला भी नही है मगर आवास और सौचालय नही दिया गया रूप रानी,संगीता ने बताया कि सूची में नाम है मगर पैसा न दे पाने के कारण आवास नही दिया जा रहा है इलाइची देवी ने बताया पति नही और जमीन भी कुछ नही है मगर आवास व शौचालय नही दिया गया है 20 हज़ार रुपया प्रधान और सेक्रेटरी मांग रहे है चौहान टोला में 150 लोगों की आबादी है मगर यहाँ सिर्फ 4 लोगों को आवास दिए गए है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा मे बहुत ऐसे आवास और सौचालय जो सिर्फ कागज पर बना दिखा कर भुकतान कर दिया गया है ग्राम सभा का सफाई कर्मी 6-6 महीना तक नही आता इस कारण ग्राम सभा मे गंदगी का साम्रज्य है कई ग्रामीण बेवा महिलाओं ने बताया कि प्रधान को पैसा नही दे पाए तो उनकी बेवा,वृद्धा पेंसन नही बन पाई है मांग पत्र में ग्रामीणों ने कोटेदार का भी हवाला दिया है कि कोटेदार प्रति यूनिट 3 किलो ही खाद्यान्न देता है जबकि प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न मिलना चाहिये ग्रामीणों ने जांच की मांग की है अब सवाल यह उठता है कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें ग्रामीण क्षेत्र के विकास की चाहे जितनी बातें करें मगर धरातल पर कुछ दिखाई नही देता है क्या योगी सरकार य उनके अधिकारी इस पर ध्यान देंगे कि ऐसे ही सब चलता रहेगा
इस बारे में जब खण्ड विकास अधिकारी सोभा राम मिश्रा से बात की गई तो सबसे पहले उन्होंने ने ग्रामीणों का पार्थना पत्र कार्यालय में ढूंढ़वाना सुरु किया और कहा कि पार्थना पत्र जैसे ही सामने आता है इसकी जांच कराई जायेगी और जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कार्यवाही करेंगे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






