बहराइच 05 अप्रैल। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य योजनान्तर्गत भारत सरकार की नवीन पहल ग्रामीण व नगरीय दोनांे क्षेत्रों में बिजली सुविधा से वंचित गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को निःशुल्क कनेक्शन देने की योजना लागू की गयी है। जिसके तहत 07 अप्रैल 2018 को जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 09ः00 बजे से निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये जाने के लिए शिविर आयोजित किये जायेंगे। यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत रवीन्द्र कुमार ने बताया कि विद्युत उपकेन्द्र कैसरगंज के नियामतपुर, उपकेन्द्र जरवल के बम्भौरा, उपकेन्द्र फखरपुर के अजीजपुर, उपकेन्द्र रंजीतपुर के कटघरीसुग्रीव सिंह, उपकेन्द्र चिरैय्याटांड के निबुईकलाॅ, उपकेन्द्र पयागपुर के लखाहीपुतलीतारा, उपकेन्द्र विशेश्वरगंज के डोलकुवां तथा उपकेन्द्र चित्तौरा के श्यामपुरनदौना में आयोजित होने वाले शिविर के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय, बहराइच (कैसरगंज) वेंकट रमन मो. 9451556603 होंगे। इसी प्रकार विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत उपकेन्द्र परसौरा के कुसौरा में आयोजित होने वाले शिविर के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, बहराइच मुकेश बाबू मो. 9415901542 होंगे। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उपकेन्द्र नानपारा के नानपारा देहात, उपकेन्द्र मोतीपुर के भगरिया, उपकेन्द्र सहाबा के लक्ष्मनपुर सलारपुर, उपकेन्द्र रायबोझा के रायबोझा, उपकेन्द्र रिसिया के भैंसहा, उपकेन्द्र मटेरा के मोगरिया, उपकेन्द्र कटिलिया चैराहा के बहबोलियामहादा, उपकेन्द्र महसी के चाॅदपारा, उपकेन्द्र नेवादा मोड़ के खसहामोहम्मदपुर, उपकेन्द्र बेहड़ा के चहलार, उपकेन्द्र बंजारन टाण्डा के कोटवा तथा उपकेन्द्र नवाबगंज के शिवनगरा में आयोजित होने वाले शिविर के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, बहराइच (नानपारा) सुनील कुमार मो. 9415095018 होंगे। श्री कुमार ने सभी इच्छुक गरीब परिवारों से अनुरोध किया है कि आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/वाहन चालक लाइसेंस/राशन कार्ड अथवा बैंक एकाउन्ट की प्रति के साथ 07 अप्रैल 2018 को कैम्प स्थल पर पहुॅचकर प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य योजना का भरपूर लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






