चोर गिरफ्तार। जनपद बहराइच में अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान में वाहन चोरों के विरुद्ध शख्त कार्यवाही के निर्देश श्री जुगुल किशोर पुलिस अधीक्षक बहराइच ने संजय कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नानपारा के दिये थे उक्त निर्देश के अनुक्रम में श्री रबिन्द्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री सुरेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में संजय कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक नानपारा मय हमराही टीम के दिनांक 22/23 मार्च,2018 की रात्रि में मुखविर खास की सूचना के आधार पर बंजारन टाडा गांव के वाहर इमामगज जाने वाली रोड पर बने बंजारन टाडा प्राथमिक विद्यालय स्कूल के पास नहर पुलिया के बगल गड्ढे में मोटर साइकिलो को पीकप पर लादते समय दो अभियुक्तगणों को पकड कर इनके कब्जे से चोरी की एक अदद पीकप एक अदद होन्डा सिटी कार व 05 अदद मोटर साइकिल समय करीब 00.40 बजे बरामद की गयी। दौरान पूछताछ अभियुक्तगणों ने बताया कि वह लोग बहराइच गोण्डा श्रावस्ती, लखीमपुर, लखनऊ, कानपुर, आदि स्थानो पर चार पहिया व दो पहिया वाहनो की चोरी कर उसको अपने नेपाल के साथियो के साथ मिलकर उचे दामों पर नेपाल में ले जाकर बेच देते है वाहनो की पहचान छिपाने के लिये वाहने के असली नम्बर प्लेट को बदल कर फर्जी नम्बर प्लेट लगा देते है यह लोग विभिन्न स्थानो से चोरी किये गये चार पहिया व दो पहिया वाहनो को इक्ट्ठा एक पीकप पर लाद कर नेपाल ले जाने के लिये अपने नेपाली साथियों का इन्ताजार कर रहे थे कि पकड लिये गये। पकडे गये व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 160/18 धारा 41/411,413,419,420भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा जा रहा है। नाम पता अभियुक्तगण 1. कमलेश पुत्र मुन्ना निवासी कोटवा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 2. खनमन उर्फ करुणेश कुमार पुत्र अमृतलाल निवासी चुरईपुरवा दा0 पचदेवरी थाना हरदी जनपद बहराइच। बरामदगी 1. 01 अदद पिकअप महिन्द्रा 1 अदद होन्डा सिटी कार 3. मोटर साईकिल सुजुकी जिक्सर 4. मोटर साइकिल बजाज पल्सर रंग काला 5. मोटर साइकिल TVS अपाचे रंग सफेद फर्जी 6. मोटर साइकिल पैशन प्रो रंग काला फर्जी 7.मोटर साइकिल हीरो होन्डा स्पैलन्डर रंग काला
गिरफ्तारी टीम
1.SHO संजय कुमार दुबे थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 2. उ0नि0 श्री दीपक कुमार 3. आरक्षी अवनीश विक्रम थाना कोतवाली नानपारा बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






