उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक झोलाछाप डाक्टर ने इलाज के दौरान एक ढाई साल के बच्चे को मार डालने की बात सामने आई है परन्तु अब तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है और दोषी झोलाछाप डाक्टर खुले आम घूम रहा है। झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ रिपोर्र्ट दर्ज न होने से लोगो में जबरदस्त गुस्सा है। अजीम मोहम्मद मंसूरी पुत्र अली हसन मंसूरी निवासी ग्राम शहजादपुरा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी तथा बच्चे के साथ ससुराल ग्राम जगनेवा आए थे। तभी शनिवार की शाम उसके पुत्र अयान ढाई वर्ष को पेट में दर्द होने लगा तभी वह बच्चे को लेकर जालौन डॉक्टर सीताराम गुप्ता के क्लिनिक पर आए तथा डॉक्टर सीताराम को दिखाया तथा उन्होंने एक सिरप पिलाया सिरप को पीते हैं उसके मुंह में झाग आ गया तथा उसकी तबीयत खराब हो गई तथा उसकी मौत हो गई। आल इण्डिया जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री जावेद इकबाल और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफी मक़सूद अली मंसूरी ने आज पुलिस के उच्च अधिकारी से बात कर तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने,गिरफ़्तारी और झोलाछाप डाक्टर की डिग्री की जांच की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






