बहराइच। एस डी ए इंटर कालेज में आज छात्र छत्राओं को उनके साल भर की मेहनत का फल यानी के रिपोर्ट कार्ड बाटे गए नगर के सिविल लाईन क्षेत्र में स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल सेवन्थ डे एडवेंटिस्ट इन्टर कालेज़ में सुबह से ही छात्र छात्राओं का अपने अभिवावकों के साथ कालेज आना शुरू हो गया था रिपोर्ट कार्ड पाने के लिए बच्चे काफी उत्सुक दिखाई दिए हर कोई अपना रिजल्ट जल्दी से जल्दी पाना चाहता था। वहीँ सभी क्लासेस के होनहार छात्र छात्राओं की हौसला अफ़ज़ाई करते हुवे प्रिंसपल एम डी जान मोज़ेज ने मेडल देकर होनहार बच्चो को सम्मानित किया तथा भविष्य में और मन लगा कर पढ़ने तथा बहराइच का नाम पूरे भारत मे रोशन करने की बात कही। परिक्षा फल (रिपोर्ट कार्ड ) वितरित करने के लिये कालेज कैम्पस में ही बड़ा सा पण्डाल लगाया गया था जहां क्लास टीचर अपने अपने क्लास के बच्चों को रिपोर्ट कार्ड बांट रहे थे रिपोर्ट कार्ड पाकर बच्चों के चेहरों पर ख़ुशी साफ झलक रही थी जो बच्चे थोडा बहुत पढ़ाई में मन नही लगा रहें हैं उन्हें क्लास टीचर और मेहनत करने की नसीहत देते हुवे उनका मनोबल बढ़ा रहे थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






