आज दिनांक 14.03.2018 को पुलिस अधीक्षक बहराइच जुगल किशोर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बहराइच के कुशल निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा एस.के. यादव व थाना प्रभारी निरीक्षक के.के. यादव थाना नबाबगंज के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा स्थित सनतलिया क्षेत्र में सीमा सतर्कता को मद्देनजर शान्तिपूर्ण व्यवस्था चाक-चौबंद करने हेतु एस.एस.आई. सत्य प्रकाश सिंह कांस्टेबल त्रियुगी नारायण यादव रोबिन सिंह व सशस्त्र सीमा बल संयुक्त टीम के साथ भारत सीमा नेपाल स्थानीय नेपाल राष्ट्रीय सीमा सीमा स्थित नेपाल राष्ट्रीय सीमा स्तम्भ संख्या 21 से एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड लिया जबकि दो व्यक्ति नेपाल की सीमा में भागने में कामयाब हो गए पकड़े हुए व्यक्ति के पास और भागे व्यक्तियों का सामान कब्जे में ले लिया जिसमें तीन साइकिल के ऊपर 13 बोरी सामान पकड़ा गया जिसमें 1294 शीशी नेपाली शराब बरामद हुई। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम बनवारी लाल यादव पुत्र लरकू यादव उम्र 21 वर्ष निवासी नई बस्ती पोस्ट नेपालगंज थाना नेपालगंज जिला बांके का रहने वाला बताया अभियुक्त ने बताया कि नेपाल से भारत में नेपाली शराब को लाकर देना था जिसके बदले में मुझे 500 मिलने थे जिस पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 29/18 धारा 60 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल रवाना किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






