शाहजहांपुर जेल में बंद आसाराम यौन शोषण मामले में गवाह की हत्या के आरोपी की गुरुवार देर रात तबीयत खराब हो गई. हालत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं ठंड के चलते उसकी तबीयत खराब होना बताया जा रहा है.बता दें, कि जिला अस्पताल में भर्ती कैदी नारायण पांडेय पर आसाराम यौन शोषण मामले में गवाह कृपाल सिंह की हत्या का आरोप है. कृपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं देर रात ठंड लगने के चलते कैदी नारायण पांडेय की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जेल प्रशासन ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. मेहराज अहमद ने बताया कि जिला जेल से नारायण पांडेय नाम के कैदी को लाया गया है. कैदी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उसके दोनों पैर काम नहीं कर रहे थे.फिलहाल उसको भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






