कानपुर पुलिस ने शुक्रवार को बीएससी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में दो मनचलों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी दारोगा का बेटा भी शामिल है. जो खुलेआम छात्रा को परेशान कर रहा था. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.मामला कल्याणपुर इलाके का है. जहां बाइक सवार दो शोहदों ने भाई को कोचिंग छोड़ने जा रही बीएससी की छात्रा को बीच सड़क पर रोक लिया. जिसमें यूपी पुलिस में तैनात दरोगा का बेटा भी शामिल है. वहीं दारोगा के बेटे ने छात्रा का हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया.छात्रा के विरोध करने पर उसने उसके साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया. खौफजदा छात्रा ने अपने पिता को फोन करने मामले की जानकारी दी. छात्रा के परिजन जब के मौके पर पहुंचे तो दोनों शोहदे खुलेआम शराब पी रहे थे.स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा के परिजनों ने एक शोहदे को पकड़ लिया. जबकि दरोगा का बेटा अपनी मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दारोगा के बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पुलिस के अधिकारी विभागीय कर्मचारी के बेटे द्वारा की गयी हरकत पर पर्दा डालते नजर आ रहे हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






