विजय जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे,पुलिस जांच में हुआ साबित,
बरेली में पुलिस की जांच में साबित हो गया है कि नवाबगंज नगर पालिका में विजय जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाये गए.पुलिस ने इस मामले में नवाबगंज नगर पालिका की चेयरमैन शहला ताहिर और उनके पति डॉ ताहिर समेत 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है.बरेली में नवाबगंज नगर पालिका की चेयरमैन शहला ताहिर के विजय जुलूस के दौरान पाकिस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगाये गये. यह बात पुलिस की जांच में साबित हो गई.नवाबगंज नगर पालिका चेयरपर्सन शहला ताहिर के खिलाफ नगर निकाय चुनाव के मतदान के दौरान मारपीट, अराजकता और सरकारी काम में बाधा डालने के मुक़दमा दर्ज किया गया था.1 दिसम्बर को जब मतगणना हुई तो बीएसपी प्रत्याशी शहला ताहिर को विजयी घोषित किया गया. लेकिन शहला ताहिर मुक़दमा दर्ज होने के कारण भूमिगत हो गयी थीं. शहला ताहिर अपनी गिरफ्तारी के ख़िलाफ हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले आयीं. 16 दिसम्बर को शहला ताहिर बाहुबल के साथ नवाबगंज पहुंचीं और विजयी जुलूस निकाला.इसी जुलूस में पाकिस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगाये गये. इसका वीडियो वायरल हो गया. मामले में एसपी देहात ख्याति गर्ग ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जांच कराई तो मामला सही पाया गया. लिहाज़ा नगर पालिका चेयरपर्सन शहला ताहिर और उनके पति डॉ ताहिर समेत 500 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ थाना नवाबगंज में देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






