देश के यस्शवी प्रधानमंत्री माननीय श्रीनरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेरित डिजिटल इंडिया के तहत NSDC द्वारा संचालित RPL प्रोजेक्ट (डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं फील्ड एक्जेक्टिव) की ट्रेनिंग समंबद्ध संस्था CSC कामन सर्विस सेन्टर के निर्देशन में CSC Academy बृजमनगंज, जिला महराजगंज में ट्रेनर आनन्द कुमार जयसवाल द्वारा दिनांक 15-03-2020 एंव 16/03/2020 को की गयी थी। जिसमे देश के भावी भविष्य के कर्णधार युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के लिए तैयार किया गया। दिनांक 07/11/2020 को परीक्षक द्वारा परीक्षा का आयोजन CSC टीम के DM/DC श्री राधेश्याम यादव व अवनीश कुमार सिंघ के मौजूदगी में सम्पन्न हुई। हम STATE Tem के प्रति भी आभारी हैं जिन्होंने युवाओं के कौशल को कुशल करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। साहिबा खातून, सोनू कुमार गौड, सज्जन यादव, सुनीता त्रिपाठी, सविता त्रिपाठी आफरीन खातून, पवन कुमार मेनका, दीपचंद, रामकरन यादव, विजय कुमार, दिलीप कुमार, शिव कुमार, शिव कुमार, विजय यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






