बागापार महराजगंज (एस एन बी ) थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बेलवकाजी स्थित सदाबहार स्टेडियम में 1- 12- 2020 को सुबह समय 7 बजे से एक दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का भब्य आयोजन क्षेत्र के आर्मी सैनिको द्वारा किया गया है इस दौड़ में 1600 मीटर,800,3200,व 5 किमी का दौड़ होगा 1600मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आने पर साइकिल ,800मीटर में ट्रैकसूट,3200 में प्रेस,5 किमी में पंखा, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को भी बम्पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।इस दौड़ प्रतियोगिता में दिल्ली,राजस्थान,हरियाणा बलिया,गाजीपुर, देवरिया,कुशीनगर लखनऊ,गोरखपुर,महराजगंज के धावक प्रतिभाग करेंगे यह जानकारी दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजक गोपाल साहनी ने दिया है।उन्होंने सभी जिलों से आ रहे धावकों से अनुरोध किया है कि समय से उक्त स्थान पर पहुच कर प्रतियोगिता में भाग ले सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






