सुजौली में खुलेआम लग रहा जुए का फड़, पुलिस मौन बहराइच / बिछिया | 4 years ago | 97 views उवेश रहमान जुए की लत से युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद प्राथमिक , पूर्व माध्यमिक व राजकीय विद्यालय के पीछे लग रहा जुए का अड्डाबिछिया/बहराइच :थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा में खुलेआम चल रहे जुआ के अड्डे कानून व्यवस्था का खुला मजाक उड़ा रहे हैं । गांव में दिनदहाड़े खुलेआम चल रहे इस खेल से युवा पीढ़ी तबाह हो रही है जिनके भविष्य को लेकर अभिभावक भी चिंतित व परेशान हैं वहीं बुजुर्ग भी इस खेल में अपना घर बर्बाद कर रहे हैं । जबकि अवैध रूप से खेले जा रहे बर्बादी के इस खेल से पुलिस भी अनजान बनी हुई है । ताजा मामला बहराइच व खीरी के साथ ही भारत नेपाल की सीमावर्ती थाना सुजौली क्षेत्र का है जहां ग्राम पंचायत चहलवा में मौरहवा और बिहारी गांव के बीचोबीच स्थित चहलवा गांव निवासी भोले यादव के खेत लगी पिपरमिंट की टंकी के निकट फूंस के छप्पर में जुए का फड़ दिनोरत लग रहा है यहां विगत कई दिनों से जुआ का अड्डा खुलेआम चल रहा है । जुए के फड़ से बिहारी पुरवा का राजकीय , प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय की दूरी महज 50 मीटर ही है । जुए के चलते महीने भर पूर्व राजकीय विद्यालय में चोरी भी हो चुकी है । स्थानीय व क्षेत्रीय लोगों में यह मामला खूब चर्चा का विषय बना हुआ है । लोग पुलिस की कार्यशैली पर मायूस हैं । लोगों का कहना है पड़ोसी जनपद खीरी से भी जुआरी आकर यहां बड़े पैमाने पर सट्टा लगाते हैं । लाखों रुपए की हारजीत का सौदा प्रतिदिन यहां होता है । लेकिन इस मामले में सुजौली पुलिस पूरी तरह अनजान बनी हुई है । Complaint खबर रिपोर्ट करें × आपका नाम ईमेल खबर रिपोर्ट करने का कारण Δ