राजसमंद। मालीवाडा राजनगर में मातृशक्ति (विश्व हिंदू परिषद) द्वारा मातृशक्ति की जिला संयोजिका मधु जी चोर्डिया, नगर संयोजिका मीना जी चोर्डिया, नगर सत्संग प्रमुख रीटा जी पालीवाल, नगर सह सत्संग प्रमुख सीता जी राजपूत व निर्मला जी पालीवाल, नगर कार्यकारिणी सदस्य विमला जी गोस्वामी, जया जी माली व अन्य क्षेत्रीय बहनों की उपस्थिति में सत्संग का आयोजन किया ! इसमें क्षेत्र की लगभग 15 बहने भजनों व देशभक्ति गीतों के साथ भाव विभोर हो सत्संग किया! इस दौरान मातृ शक्ति की जिला संयोजिका मधु जी चोरड़िया ने हिंदू समाज को मतांत्रिक कर अल्पसंख्यक बनाने का विधर्मीयों द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में विभिन्न षडयंत्रों की जानकारी दी! मीना जी चोरड़िया व रीटा जी व निर्मला जी पालीवाल ने भारत माता की आरती व जय घोष लगाकर कार्यक्रम संपन्न किया!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






