राजसमंद। अखिल भारतीय तेरापंथ कन्यामण्डल के तत्वाधान में तेरापंथ कन्यामण्डल कांकरोली द्वारा “CYCLING RALLY” का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ 100 फिट रोड़, कांकरोली से होते हुए प्रज्ञा विहार के प्रांगण में समाप्त हुआ। महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती इंद्रा जी पगारिया एवं सुधा जी सोनी द्वारा सभी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में लगभग 30 लोगो ने अपना योगदान दिया। कन्यामण्डल प्रभारी श्रीमती नीतू जी चोरडिया एवं श्रीमती रीना जी चोरडिया का पूर्ण सहयोग रहा व कन्यामण्डल संयोजिका ऋषिता भलावत एवं सह संयोजिका तनुश्री मेहता ने इस कार्यक्रम की पूर्ण व्यवस्था की। कार्यक्रम के अंत में 5 Lucky Draw Winners का नाम घोषित कर उन्हें पुरस्कार दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






