राजसमंद। साध्वी श्री मंजुयशा जी ठाणा -4 के पावन सानिध्य में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत अणुव्रत समिति राजसमन्द द्वारा प्रज्ञा विहार कांकरोली में आज 28 सितंबर 2022 को अणुव्रत प्रेरणा दिवस मनाया गया। साध्वीश्री ने अणुव्रत आंदोलन पर विस्तृत प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र जी महात्मा ने की व मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम अग्रवाल एवं परितोष जी पालीवाल थे। कुसुम जी अग्रवाल ने अणुव्रत विवेचना पर प्रकाश डाला। परितोष जी पालीवाल ने सुमधुर वाणी में आचार्य तुलसी द्वारा प्रतिपादित अणुव्रत अवदान पर कविता के माध्यम से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का कुशल संयोजन श्रीमती ज्योसना पोखरना ने किया। मंच व्यवस्था समिति मंत्री श्री हिम्मत सिंह बाबेल ने की। आभार ज्ञापन श्री रमेश मंडोत ने किया। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष कांकरोली प्रकाश जी सोनी, चंद्रप्रकाश जी चोरड़िया, मदन जी धोका, रोशनलाल जी बाफना, बाबूलाल जी डांगी, शांतिलाल जी चोरड़िया आदि गणमान्य उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






