राजसमंद। पिपली अहिरान कालका माता के नवरात्रा उठे ज्वारा विसर्जन हुए। जिसमें समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे कालका माता की ज्वारा विसर्जन को लेकर सरवर यात्रा शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए विभिन्न देवस्थान होते हुए निकाली गई। जिसमें रामदेव जी का मंदिर, अंबा माता मंदिर , चारभुजा नाथ मंदिर, चामुंडा माता मंदिर, गोरा जी बावजी मंदिर , राडाजी बावजी देवस्थान होते हुए तलाई में पहुंची। जहां पर समय वसावनी हुए गांव श्रद्धालुओं ने आका पाती खाए।
गांव के सुख समृद्धि की कामना की उसके बाद ज्वारा विसर्जन हुए। उस दौरान भोपाजी अमराजी, लालू राम, छरु लाल, रतु भील समाज के चोकला अध्यक्ष बालू भील, कालूराम भील, आदिवासी भील समाज राणा पूंजा भील संगठन संरक्षक व अध्यक्ष देवीलाल भील, दीपक लालूराम इंद्र लाल व समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






