राजसमंद। पिपली अहिरान में ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह हुआ जिसमें पूर्व अध्यक्ष व व्यवस्थापक द्वारा पूर्व का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया सहकारी समिति अध्यक्ष माधवलाल अहिर को सौंपा गया साथ में उपाध्यक्ष भैरूलाल अहिर सभी सदस्य सभी ग्रामवासी व बाहर से आए हुए मेहमान उपस्थित थे! सभी ने अपने अपने विचार रखें वाह किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुचाने के लिए कहां गया वहां किसान भाइयों का समिति में खाता खुलवाने के लिए कहा गया सरकार द्वारा दिया जाने वाला हर तरह का अनुदान किसान भाइयों को तक पहुंचाने के लिए कहा गया! उस दौरान मौजूद सहकारी समिति नवनिर्वाचित अध्यक्ष माधवलाल अहिर उपाध्यक्ष भैरूलाल अहिर, सदस्यों मे दिलीप जोशी, भरत पालीवाल, सोहनलाल अहिर, हर लाल अहिर लेहरु लाल हरिराम सालवी डालचंद भील भगवान लाल शंकर लाल अहिर पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य लोभ चंद अहिर ,पूर्व उपाध्यक्ष सीताराम अहिर व्यवस्थापक माधव लाल अहिर, शंकर अहिर व बाहर से आए मेहमान अहिर समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण अहिर डालुराम अहिर भवानी शंकर पालीवाल हीरालाल जैन किशन पालीवाल डालचंद सीरवी शंकर टेलर अनिल चुन्नीलाल अहिर देवीलाल अहिर रतन अहिर उदय राम अहिर पूर्व सदस्य रतनलाल भील कैलाश चंद्र सालवी चंद्रशेखर शर्मा कैलाश अहिर तुलसीराम रूपा भील अमरा भील भगवान लाल सालवी भैरूलाल सालवी व सही,सटीक न्यूज़ बनाकर न्यूज़ एजेंसी में लगाकर आम लोगों तक पहुंचाने के लिए पब्लिक तक पहुंचाने के लिए जागरूक पत्रकार के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता देवीलाल भील का उपना पहनाकर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया सैकड़ों की संख्या में समस्त ग्रामवासी व बहार से पधारे हुए मेहमान मौजूद थे मंच संचालन जगदीश वैष्णव ने किया!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






